उत्तराखंड में यहां बारिश से मकान गिरने के कारण एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत, देर रात को हुआ हादसा
29 August. 2022. Dehradun. देहरादून में देर रात से लगातार जारी भारी बारिश से एक मकान ढह गया। काठबंगला में हुई इस घटना में मलबे में दो महिलाओं और एक बच्चे की दबकर मौत हो गई।
देर रात से भारी बारिश के कारण देहरादून के राजपुर के काठ बंगला सहित जोहड़ी रोड, टिमली मानसिंह तथा किशनपुर क्षेत्र में अत्यधिक नुक़सान की खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि देहरादून काठ बंगला में देर रात एक मकान ढह गया है। मकान के मलबे में तीन लोग दब गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
जब तक तीनों को मलबे से निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी। मरने वाले में 8 दिन का एक मासूम भी शामिल है।भारी बारिश के चलते हुए इस दर्दनाक हादसे में जिन तीन लोगों ने जान गंवाई हैं, उनमें संगीता पत्नी दिनेश उम्र 22 वर्ष, लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 वर्ष और दिनेश का आठ दिन का बच्चा शामिल है।वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंच गए। आपको बता दें कि देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद जगह जगह से नुकसान की खबरें आ रही हैं। कई जगह पर जलभराव और कई जगह पर कृषि क्षेत्र को भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)