Uttarakhand सुबेदार की वर्दी पहनकर गर्लफ्रैंड को घुमाता था, जब असली सैनिकों से हुआ सामना तो पढ़ें फिर क्या हुआ
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक फर्जी सूबेदार पकड़ा गया है, बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति सूबेदार की वर्दी पहन कर अपनी गर्लफ्रेंड को घुमा रहा था तभी इस व्यक्ति का सामना असली सैनिकों से हो गया।
यह व्यक्ति मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है और देहरादून में एक कॉलेज में छात्र है। बताया जा रहा है कि देहरादून में ही व्यक्ति की एक गर्लफ्रेंड है, गर्लफ्रेंड को युवक ने बताया था कि वह सेना में सूबेदार है और अपने आप को सूबेदार साबित करने के लिए यह व्यक्ति सूबेदार की ड्रेस पहन कर अपने अपनी बाइक में देहरादून में अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाता था।
गुरुवार को व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सूबेदार की वर्दी पहन कर गढ़ी कैंट स्थित सेना के इलाके में घूम रहा था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सेना अस्पताल दिखाने ले गया, सेना अस्पताल में मौजूद मिलिट्री पुलिस के अधिकारियों को व्यक्ति पर शक हुआ, सैनिकों ने व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी। कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने लाया था और उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बताया था कि वह सेना में सूबेदार है। अपने आप को सूबेदार साबित करने के लिए व्यक्ति सूबेदार की वर्दी पहन कर घूम रहा था। इसके बाद सेना पुलिस ने व्यक्ति को अपनी हिरासत में लेकर कैंट पुलिस को सौंप दिया। कैंट पुलिस को सौंपने से पहले मिलिट्री इंटेलिजेंस और मिलिट्री पुलिस की ओर से व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ भी की गई है। फिलहाल व्यक्ति कैंट पुलिस की हिरासत में है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद उसको न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)