Uttarakhand देहरादून और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकल आए लोग
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र देहरादून था। देहरादून में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। ये झटके आज दोपहर करीब 1:42 बजे महसूस किए गए।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित सूबे के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार 1:42 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। यह भूकंप 10 किलोमीटर डेफ्ट से आया भूकंप बताया जा रहा है। जो उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में देखने को मिला है। भूकंप के झटके महसूस होने पर कई क्षेत्रों के लोग घर से बाहर निकल आए। अभी फिलहाल कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं आई है।
बता दें कि, भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील प्रदेश है। सालभर के अंदर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। राहत की बात यह रही कि इनसे किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई। Report : Om Singh Negi, Dehradun
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)