उत्तराखंड पुलिस की कोच को जान का खतरा, दुष्कर्म के बाद आरोपित दे रहे मां-बेटे को जान से मारने की धमकी
30 Jan. 2023. Udham Singh Nagar. उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच ने पुलिस में तहरीर देकर एक व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और उसके बाद उक्त व्यक्ति और उसकी पत्नी के द्वारा कोच और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
उत्तराखंड पुलिस की कोच ने आरोप लगाया है कि 2009 में उसकी तैनाती काशीपुर में थी, तब सुनील छाबड़ा नामक एक व्यक्ति की काशीपुर में कपड़े की दुकान थी, जो अब प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। कोच ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 2009 में उसने सुनील छाबड़ा की दुकान से कपड़ा खरीदा था, जिसके बाद सुनील छाबड़ा से उसकी पहचान हो गई।
पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 2009 में सुनील छाबड़ा ने काशीपुर में उसको एक किराए का मकान दिलवाया था, उसके बाद सुनील छाबड़ा 1 दिन उसके मकान में पहुंचा और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 2010 में दोनों ने शादी भी कर ली, शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हो गया, इसके बाद उत्तराखंड पुलिस की कोच को पता चला कि सुनील छाबड़ा पहले से शादीशुदा है।
बाद में जब सुनील छाबड़ा पर कोर्ट मैरिज करने का दबाव डाला गया तो उसने पिस्टल दिखाकर उत्तराखंड पुलिस की कोच को धमकी दी, तहरीर में कहा गया है कि सुनील छाबड़ा की पत्नी के द्वारा भी महिला कोच और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है, तहरीर में महिला ने उसे और उसके बेटे को जान का खतरा बताया है और पुलिस से सहायता मांगी है। इस मामले में महिला कोच ने सुनील छाबड़ा और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है और बताया कि दोनों उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)