गढ़वाल विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर परीक्षा तिथि घोषित, पढ़िए पूरी खबर
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रम की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय के परिसरों और विश्वविद्यालय से संबंध शिक्षण संस्थानों में 19 सितंबर से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो जाएगी। इससे पहले गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से 1 सितंबर और 10 सितंबर से परीक्षा शुरू करने की घोषणा की गई थी लेकिन कोरोनावायरस देखते हुए छात्रों का विरोध होने पर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
गढ़वाल विश्वविद्यालय चूंकि केंद्रीय विश्वविद्यालय है इसलिए अब यूजीसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 19 सितंबर से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। दरअसल यूजीसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 30 सितंबर से पहले सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा था। परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आगे देखिए संक्षिप्त परीक्षा कार्यक्रम…
एमससी – 19 से 3 अक्तूबर
एमकॉम- 20 से 3 अक्तूबर
एमए- 28 से 10 अक्तूबर
नेट – 16 से 25 सितंबर
बीफार्मा – 19 से 29 सितंबर
एमबीए- 20 से 30 सितंबर
जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन – 19 से 27 सितंबर
बीसीए, बीएससी (आईटी) और बीएससी (सीएस) – 19 से 27 सितंबर
एलएलबी – 20 से 26 सितंबर
बीए/बीएससी – 19 सितंबर से 9 अक्तूबर
एमएससी (आईटी) व एमएससी (सीएस) की परीक्षा- 19 से 1 अक्तूूबर
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)