उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित, एक ही चरण में होगा चुनाव
8 January 2022. चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख तय कर दी है। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने बताया कि पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए करवाए जाएंगे और कोविड-19 सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड-19 से ग्रसित मरीजों को पोस्टल बैलट की सुविधा दी जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट मशीन भी रखी जाएगी, उत्तराखंड में इस बार उम्मीदवार की चुनावी खर्च की सीमा को बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया गया है। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से डिजिटल और वर्चुअल तरीके से ज्यादा प्रचार करने के लिए कहा है, 15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली, रोड शो, साइकिल रैली, वाहन रैली या दूसरे प्रदर्शनों पर रोक लगाई गई है। आयोग ने कहा है कि 15 जनवरी के बाद कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए आगे के निर्णय लिए जाएंगे।
और आइए अब चुनावी तारीख की बात करते हैं। उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे, 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी और 28 फरवरी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)