Uttarakhand बुरा दिन, अभी तक 14 कोरोना मरीज मिले, कुल संख्या पहुंची 111
उत्तराखंड में कोरोना का कहर आज भी बरकरार है, देश में जहां अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है, वहीं उत्तराखंड में भी पिछले दो-तीन दिनों में प्रवासियों के घर वापस लौटने के कारण संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आज मंगलवार 19 मई को अभी तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की आज तक मिली कुल संख्या 111 पहुंच चुकी है।
आज सवेरे पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में गुड़गांव से आए एक शख्स में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, इसके अलावा उत्तरकाशी में भी 1 व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार देर रात को चमोली में भी एक मामले की पुष्टि हुई है। शाम को बागेश्वर जिले में भी कोरोना संक्रमण के दो मामले पुष्ट हुए हैं, 111 में से 52 लोगों का अभी तक सफल इलाज हो चुका है, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में आ गया था, लेकिन प्रवासियों के घर लौटने के कारण पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस में भारी बढ़त देखी गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज मिले 14 मरीजों में दो मरीज पौड़ी, दो बागेश्वर, तीन ऊधमसिंह नगर और सात नैनीताल के हैं। देखिए हैल्थ बुलेटिन…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)