बड़ी खबर : उत्तराखंड में एक और कोरोना का मरीज मिला, संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर लिया जा रहा निगरानी में
उत्तराखंड में एक और मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हो गई है, इसके बाद अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है, इससे पहले भारतीय वन सेवा के 3 प्रशिक्षु अधिकारियों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है।
राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज में स्थित चिकित्सालय में भर्ती एक 49 वर्षीय पुरुष विदेशी नागरिक का सैंपल कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। ये मरीज दून चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है तथा उसकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक है। मरीज के संपर्क में आए हुए अन्य सभी व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली गई है और उनको निगरानी में लिया जा रहा है। दरअसल राज्य कंट्रोल रूम को आज राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भेजे गए 19 सैंपल के सापेक्ष 18 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)