Uttarakhand कोविड कर्फ्यू 21 सितंबर तक बढ़ा, शादी में शामिल होने के नियमों में बदलाव
उत्तराखंड में कोविड-19 कर्फ्यू को 21 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है, नई गाइडलाइन में पहले की गाइडलाइन की तरह ही छूट दी गई हैं, नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन होगा। शादी-विवाह में शामिल होने के नियमों में ढील दी गई है। शादियों में अब आयोजन स्थल की क्षमता के 50% व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। शामिल होने वालों को वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र या आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
इस सबके बीच सोमवार को प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं, जबकि किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेश में इस बीच 37 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 293 रह गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 43 हजार 242 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 29 हजार 495 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,389 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सोमवार को 65,379 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक देश में 74.38 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 27,254 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.13 प्रतिशत हैं, भारत में वर्तमान में 3,74,269 सक्रिय मामले हैं, वर्तमान में रिकवरी दर 97.54 प्रतिशत है, पिछले 24 घंटों के दौरान 37,687 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,24,47,032 मरीज स्वस्थ हुए। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.11 प्रतिशत है जो पिछले 80 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है, दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.26 प्रतिशत है जो पिछले 14 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है, अभी तक कुल 54.30 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)