Uttarakhand काबू होता कोरोना, 10 मौत, 1200 नये मामले, जिलावार विवरण देखें
31 January 2021. Dehradun. उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते में नए संक्रमित केस में कमी आई है। बीते 24 घंटे के आंकड़ोंं की बात करें तो राज्य में 1200 नए केस मिले है जबकि 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। आंकड़ों की घटती रफ्तार राहत देती है तो वहीं मौत का आंकड़ा डरा रहा है। लेकिन कम होते आंकड़े की वजह कम टेस्टिंग भी बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 76301 पहुंच गया है। आज कोरोना के 1200 मामले सामने आये है। जिसमें देहरादून में 368, हरिद्वार में 160, पौड़ी में 34, उतरकाशी में 45, टिहरी में 10, बागेश्वर में 17, नैनीताल में 210, अल्मोड़ा में 25, पिथौरागढ़ में 7, उधमसिंह नगर में 211, रुद्रप्रयाग में 35, चंपावत में 67, चमोली में 11 नए केस मिले है। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 29428 केस पहुंच गया है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)