Uttarakhand Covid-19 Update : 170 नये मामले, 2 मौत, जिलावार विवरण देखें
24 February 2022. Dehradun. उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के कुछ बढ़ोत्तरी के साथ, लगातार चौथे दिन 200 से कम 170 नए मामले आए। वहीं 2 मौतों के साथ मौतों का सिलसिला भी जारी रहा। जबकि 240 संक्रमित स्वस्थ हुए। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या घटकर तीसरी लहर में पहली बार एक हजार से नीचे 949 पर जबकि मौतों की संख्या 260 पर आ गई है।
राज्य के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में मात्र 9 हजार 530 लोगों की कोरोना जांच हुई, तथा इनमें से 1.6 फीसद की संक्रमण दर के साथ देहरादून जिले में सर्वाधिक 63, अल्मोड़ा में 25, हरिद्वार में 17, चंपावत में 14, उत्तरकाशी में 12, पौड़ी में 11, चमोली व पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 5, नैनीताल में 4, बागेश्वर व उधमसिंह नगर में 2 व टिहरी में 1 नए मामले आए, जबकि दून मेडिकल कॉलेज व महंत इंदिरेश अस्पताल में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)