Uttarakhand कोरोना हुआ खतरनाक, 18 मौत, 1840 नये संक्रमित, जिलावार विवरण देखें
1 February 2022. देश में घटने के बावजूद उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के कहर में फिर बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य में आज कोरोना के 1840 नए मामले आए, जबकि 18 संक्रमितों की मौत होने से कोरोना के प्रति भय और बढ़ गया।
अकेले देहरादून जिले में 11, नैनीताल में 3 तथा हरिद्वार व उत्तरकाशी जिलों में 2-2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अलबत्ता आज कोरोना के 4383 संक्रमित स्वस्थ हुए। इन्हें मिलाकर राज्य में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या घटकर 26 हजार 814 हो गई।
राज्य के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 6.91 फीसद की दर से देहरादून जिले में 595, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, अल्मोड़ा में 183, रुद्रप्रयाग में 101, उधमसिंह नगर में 93, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चंपावत में 40, पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 98, टिहरी में 42 व उत्तरकाशी में 47 नए मामले आए हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)