Uttarakhand : फिर बढ़ रहा कोरोना, देहरादून में सबसे ज्यादा, जानिए ताजा आंकड़े
23 June. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 50 से अधिक 52 नए मामले आए हैं। वहीं आज 54 स्वस्थ हुए। इसके बाद राज्य में उपचाराधीन सक्रिय संक्रमितों की संख्या दो घटकर 187 हो गई है। इस दौरान संक्रमण दर भी इस वर्ष की सर्वाधिक 3.3 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।
राज्य के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में 1747 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें से 3.3 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ देहरादून जिले में 30, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 4, अल्मोड़ा में 3, पौड़ी, चमोली व उधमसिंह में 2-2 एवं बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी व उत्तरकाशी में 1-1 नए मामले आए। इसके बाद राज्य में केवल चमोली व रुद्रप्रयाग ही कोरोना मुक्त रह गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)