उत्तराखंड में एक और कोरोना का मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मरीज सामने आया है, इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, फिलहाल मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, मरीज के परिवार वालों को भी क्वारनटाइन किया जा रहा है। 22 साल का युवक कुछ ही दिन पहले दुबई से वापस आया था।
मिल रही जानकारी के अनुसार ये युवक देहरादून का रहने वाला है और 18 मार्च को दुबई से आया था, पहले इस युवक को घर पर क्वारनटाइन में रका गया था, अब मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुकार आने पर मरीज का 26 मार्च को सेंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई है और मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त युवक के परिवार के चारों सदस्यों को भी क्वारनटाइन कर दिया गया है। उत्तराखंड में छठा केस है, एक मरीज ठीक हो चुका है, दो की स्थिति में सुधार है और दो का इलाज चल रहा है। इस केस के सामने के बाद राज्य में अभी पांच मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)