Uttarakhand Lockdown, ताजा अपडेट, पढ़िए आज क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
कोरोना वायरस (Coronavirus) या Covid – 19 से निपटने के लिए पूरे देश में पीएम मोदी ने लॉकडाउन घोषित किया है, उत्तराखंड पहले से ही लॉकडाउन चल रहा है, और अब उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को देश भर में घोषित लॉकडाउन का पालन कराने के भी आदेश जारी कर दिये हैं, ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है कि लॉकडाउन का मतलब क्या है, लॉकडाउन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक गाइडलाइन भी जारी की है, इस गाइडलाइन में विस्तार से बताया गया है कि क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, (अंत में पढ़िये ये पूरी गाइडलाइन ) आइए पहले जानते हैं उत्तराखंड बंद का ताजा अपडेट, सबसे पहले 25/ 3/ 2020 को क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद….
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 25/3/2020 बुधवार को भी मंगलवार की तरह लोग जरूरी सामान ले सकते हैं, रावत ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को जैसे जरूरी चीजें मेडिकल, दूध, पशु आहार, खाद्य सामग्री की दुकानें खुली रहीं वैसे ही बुधवार को भी खुला रहेगा। उन्होंने लोगों से संशय न करने की अपील की और कहा कि जरूरी सामान की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। दरअसल मंगलवार को राज्य में सवेरे सात से दस बजे तक सभी जरूरी सामान की दुकानें खुली हुई थीं, हालांकि राज्य में परिवहन पर रोक रही और लोग अपने घरों में ही दिन भर रहे। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से पीएम मोदी के सम्पूर्ण लॉकडाउन के निर्णय को सफल बनाने में सहयोग देने की भी अपील की। आइये अब आपको बताते हैं केन्द्रीय गृहमंत्रालय की गाइडलाइन…
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी की है, इसके मुताबिक सभी सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे, सभी तरह के शिक्षण संस्थान, रेल सेवा और बस परिवहन बंद रहेंगे।ऑटो और कैब सर्विस बंद रहेगी, किसी के भी अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों के जाने की इजाजत होगी।
बन्द रहेंगे – – केंद्र-राज्य सरकार के दफ्तर, प्राइवेट दफ्तर, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, कारखाने- रेल सेवा, बस परिवहन, हवाई सेवा,ऑटो, कैब सर्विस सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थल।
खुले रहेंगे— अस्पताल, क्लिनिक- दवा की दुकानें, बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर, ATM, पेट्रोल पंप, CNG स्टेशन, एलपीजी गैस सेंटर, राशन की दुकानें, दूध, सब्जी से जुड़ी दुकानें, बिजली, जल विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस, कोल्ड स्टोरेज और गोदाम, जानवरों के चारे की दुकान
लॉकडाउन के दौरान क्या चलेगा ?– सिर्फ ज़रूरी सामानों का ट्रांसपोर्ट, एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ का ट्रांसपोर्ट, एटीएम और कैश का ट्रांसपोर्ट, दूध, फल, सब्जी से जुड़े ट्रांसपोर्ट
लॉकडाउन के दौरान क्या नहीं चलेगा ?– पैसेंजर, लोकल ट्रेन, बस, एयरलाइंस, ऑटो, टैक्सी, कैब, कार, बाइक
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)