उत्तराखंड के युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि, पूरे परिवार को लिया जा रहा क्वारनटाइन में, राज्य निवासी का पहला मामला
उत्तराखंड में पहली बार यहां के एक स्थानीय निवासी में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, इसके बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है, युवक अस्पताल में भर्ती है और उसके पूरे परिवार और उससे संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। युवक कुछ ही दिन पहले स्पेन से उत्तराखंड पहुंचा था।
युवक कोटद्वार के नजदीक दुगड्डा का निवासी है और फिलहाल कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती है, युवक 17 मार्च को स्पेन से पहुंचा था, उसके बाद 19 मार्च को युवक को स्वास्थ्य विभाग ने कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती करवाया और उसकी जांच की, तब उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, उसके बाद बुधवार को युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोनावायरस की पुष्टि हो गई है। युवक के परिवार के लोगों को स्थानीय गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन किया गया है, वहीं इस युवक से संपर्क में आए लोगों को खोज कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। यह उत्तराखंड में पांचवां मामला है, इससे पहले भारतीय वन अनुसंधान देहरादून के 3 प्रशिक्षु आई एफ एस में कोरोनावायरस पुष्टि हो चुकी है और एक अमेरिकी महिला में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। उत्तराखंड के स्थानीय निवासी का यह पहला मामला है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)