उत्तराखंड लॉकडाउन : पढ़िये क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, देखिए पूरा आदेश
कोरोना वायरस ( Corona Virus) के प्रसार को रोकने के लिए Uttarakhand को 31 मार्च तक लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है, आइये जानते हैं लॉकडाउन के दौरान कैसी होगी आपकी दिनचर्या, क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा… ( आगे देखिए पूरा सरकारी आदेश)
राज्य सरकार के अनुसार इस दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, पेट्रोल, राशन, डीजल जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी, इस दौरान जरूरी किराने की दुकानें भी खुली रहेंगी। इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, उत्तराखंड से बाहरी राज्यों को कोई वाहन नहीं चलेगा, बाहरी राज्यों से भी कोई वाहन राज्य में प्रवेश नहीं करेगा, निजी वाहनों को बहुत ही आवश्यक होने पर कारण बताने के बावजूद आने-जाने दिया जायेगा। अस्पताल खुले रहेंगे। (आगे देखिए पूरा आदेश)
राज्य के अंदर भी यात्री वाहनों पर रोक रहेगी, जरूरी कारण बताने पर कम कुछ निजी वाहनों को छूट दी जा सकती है। पुलिस, एंबुलेंस, रोगी वाहन, राशन और जरूरी सामान लाने ले जाने वाले वाहन आवाजाही कर सकेंगे । लोगों से अपील की गई है कि लोग अपने घरों पर ही रहें केवल जरूरी सेवाओं में जाने वाले लोग ही घरों से निकलें, आपको बता दें कि बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस, बिजली, पानी, दूरसंचार जैसी सेवाएं चलती रहेंगी। इस बीमारी में मुख्य रूप से सामाजिक दूरी काफी बड़ा इलाज है, लोग अगर घर से निकलेंगे और किसी जगह पर एक दूसरे के संपर्क में आयेंगे तो वायरस के प्रसार का खतरा बढ़ जाता है, इसी को देखते हुए जनता कर्फ्यू को राज्य में 31 मार्च तक बढ़ाया गया है। दूसरे राज्यों से वायरस यहां न पहुंचे इसलिये राज्य की सीमाएं भी सील की जा रही हैं। राज्य में रजिस्टर्ड श्रमिकों/ मजदूरों को 1000 रुपये दिये जाएंगे। ( देखिए पूरा आदेश)
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)