Uttarakhand विधायक महेश नेगी मामला, कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी ने विधायक को तलब किया
उत्तराखंड में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है, शनिवार को कांग्रेस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में विधायक महेश नेगी पर लगे दुष्कर्म के मामलों की जांच करवाने और महिला द्वारा विधायक और उसकी बेटी का डीएनए जांच करवाने की मांग का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस सब के बीच बीजेपी ने भी विधायक महेश नेगी को तलब किया है, बीजेपी ने विधायक महेश नेगी को 24 अगस्त को तलब किया है, यह जानकारी उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत और बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने दी। हालांकि पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से विधायक को तलब करने का कारण नहीं बताया गया है लेकिन सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है की विधायक पर लगे दुष्कर्म के आरोपों को देखते हुए विधायक को तलब किया गया है। बीजेपी ने महेश नेगी के साथ तीन अन्य विधायकों को भी तलब किया है, पार्टी की ओर से बताया गया है कि चारों विधायकों को उनसे संबंधित अलग-अलग विवादों को लेकर तलब किया गया है। इस सब के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि विधायक महेश नेगी अपना डीएनए टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं। आगे पढ़िए क्या है महेश नेगी प्रकरण….
दरअसल द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, महिला का आरोप है कि विधायक के द्वारा महिला की एक बेटी भी है। महिला ने विधायक और उसकी बेटी का डीएनए परीक्षण करवाने की मांग की है, वहीं विधायक महेश नेगी की पत्नी के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है कि उक्त महिला और उसका परिवार उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है और विधायक महेश नेगी का दो बार बयान भी ले चुकी है। इस मामले को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर त्वरित कार्रवाई करने का दबाव बना रही है और त्रिवेंद्र रावत सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के द्वारा शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में राज्य सरकार का पुतला भी जलाया गया है।
वहीं बीजेपी ने शुरुआत से ही इस मामले में कानून के अनुसार कार्यवाही होने के बाद कह कर विधायक से दूरी बना रखी है, 24 अगस्त को विधायक महेश नेगी को सम्मन करने की कार्रवाई को भी इसी दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। यह मामला इस वक्त उत्तराखंड में सुर्खियों में छाया हुआ है, पहले भी उत्तराखंड में इस तरह के कई स्कैंडल सामने आते रहे हैं और वर्तमान स्कैंडल के एक बार सामने आने के बाद इस वक्त द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी सुर्खियों में बने हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)