Uttarakhand राज्य सरकार पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का हमला, बीजेपी ने भी दिया जवाब
Dehradun कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उत्तराखंड सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया। सचिन पायलट के अनुसार उत्तराखंड में हर ओर अराजकता का माहौल फैला हुआ है। पायलट ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है, पूरे देश में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आग लगाई हुई है और आम जनता त्रस्त है, इनकी कीमत कम करना केंद्र सरकार के हाथ में है, पायलट ने कहा कि भाजपा अपना सीएम बार-बार बदले इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इस छोटे से राज्य में बार-बार सीएम बदलना राज्य के लिए ठीक नहीं है। पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा अपने प्रदेश कार्यालय को बनाने के भूमि उपयोग बदलने में छूट की व्यवस्था की है जो सही नहीं है। उनके अनुसार प्रदेश में अराजकता का माहौल है, इन्हीं सब बातों को देखते हुए कांग्रेस जनता के बीच संघर्ष कर रही है और जनता भी आगामी चुनाव में कांग्रेस का साथ देने के लिए उत्सुक है। उनके अनुसार कांग्रेस जनता का मिजाज जानती है और उनके साथ ही खड़ी है, चुनाव में चेहरे के सवाल पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस की स्थापित परंपरा है कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है। चुनाव के बाद ही नेता का चयन किया जाता है।
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलेट कांग्रेस की नीति, खुद की सरकारों और संगठन को लेकर नाखुश है और पार्टी की ओर से जहां उनको भेजा जा रहा है तो महज वह ड्यूटी बजा रहे हैं। पायलेट यह भी जानते हैं कि कांग्रेस का सामर्थ्य देश चलाने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर ज्ञान बांटने से पहले पायलेट राजस्थान में वैट कम करने के लिए पहल कर सकते हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 प्रतिशत वैट और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है जो कि देश में सर्वाधिक है। वहीं उत्तर प्रदेश उतराखंड में वैट सबसे कम है। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आयी उछाल से तेल की कीमतो में यह अंतर आया है। कोरोना के चलते पूरे विश्व की अर्थ व्यवस्था पर फर्क पड़ा है और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा। इससे व्यवसाय और रोजगार पर असर पड़ा है। सरकारो ने स्वरोजगार के लिए कई योजनाएँ चलायी और लोगों को राहत देने के लिए हर तरह से मदद की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और भाजपा सरकार और संगठन लोगों के जीवन को बचाने में लगी रही और अभी भी तीसरी लहर से बचाव के लिए जुटी है,लेकिन कांग्रेस आपदा को अवसर के रूप में देख रही है और उसके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)