Uttarakhand : क्या कांग्रेस में बड़ी बगावत का संकेत है ये तस्वीर ? धामी और प्रीतम की मुलाकात से राजनीतिक गर्मी बढ़ी
11 April. 2022. Dehradun. स्वस्थ लोकतंत्र में राजनीतिक धुर विरोधियों का एक दूसरे से मिलना और अपने इलाकों की समस्याओं को उठाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार देर शाम को कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलना राजनीतिक हलचल को काफी तूल दे रहा है।
दरअसल रविवार शाम को ही कांग्रेस की ओर से उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन किया गया है, कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा की गई है। इन तीनों ही पदों पर कुमाऊं के नेताओं को तरजीह दी गई है और तीनों ही पदों पर हरीश रावत के नजदीकी लोगों को नेतृत्व सौंपा गया है। वहीं हरीश रावत और प्रीतम सिंह के खेमे में बंटी कांग्रेस में प्रीतम सिंह और उनके करीबी लोगों के हाथ कुछ भी नहीं लगा है, ऐसे में प्रीतम सिंह की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात उत्तराखंड की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं प्रीतम सिंह और उनके सहयोगी कोई अन्य राजनीतिक विकल्प तो नहीं तलाश रहे।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस को करारी हार मिली है, इसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। लंबे इंतजार के बाद रविवार शाम को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की घोषणा की गई है। रानीखेत से विधायक रह चुके करण मेहरा को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है जबकि पिछली बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और बाद में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए यशपाल आर्य को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं खटीमा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले कांग्रेस के भुवन कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)