Uttarakhand कांग्रेसी कर रहे ईवीएम की निगरानी, बीजेपी बोली इन्हें हार का अंदेशा हो गया है
21 February 2022. Udham Singh Nagar. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस जहां ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जता रही है तो वहीं अब छेड़छाड़ के आरोपों के बीच खटीमा विधानसभा सीट में स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेसी तंबू लगाकर बैठ गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा स्ट्रांग रूम की देख रेख के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें युवा तीन शिफ्टों में तंबू में ड्यूटी दे रहें है। उधम सिंह नगर जिले की 9 विधानसभा सीटों की 1488 ईवीएम रुद्रपुर में रखी गई हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत भी ऐसी आशंका व्यक्त कर चुके हैं।
वहीं भाजपा ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हे ईवीएम मशीन बदलने का नहीं बल्कि कॉंग्रेस के हारने का डर सता रहा है तभी स्ट्रॉंग रूम के बाहर कोंग्रेसियों की ड्यूटी लगा रहे हैं|प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि मतदान से पहले तक यशपाल आर्य के रूप में दलित सीएम बनवाने का झूठा सपना दिखाने वाले हरीश रावत की असल मंशा एक बार फिर उजागर हुई है और वह अब खुद दिन में ही सीएम होने का सपना देख रहे हैं|जनादेश ईवीएम में बंद हो गया है लेकिन हरीश रावत सीएम होने के भ्रम में घोषणा पे घोषणा करने पर तुले हैं|हरीश रावत अनुभवी नेता हैं तभी उन्हे अपनी संभावित हार का अंदेशा हो गया है, इसलिए अभी से हार के कारण तलाशते हुए ईवीएम मशीनों और मतपत्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करते हैं|
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)