Uttarakhand यहां फल-फूल रहा एडवेंचर स्पोर्ट्स, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने शेयर की तस्वीरें
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के नयार घाटी में साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसी कड़ी में यहां नदी में और आसपास राफ़्टिंग, कयाकिंग, एंगलिंग ,बर्ड वॉचिंग और पेरामोटरिंग जैसे साहसिक खेलों को स्थानीय युवाओं की मदद से प्रोत्साहित किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां होने वाली कुछ साहसिक गतिविधियों की तस्वीरें साझा की हैंं। आगे देखिए तस्वीरें….
तस्वीरों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सतपुली में एंगलिंग कैम्प के साथ नयार घाटी में एडवेंचर स्पोर्ट्स यानी राफ़्टिंग, कयाकिंग, एंगलिंग ,बर्ड वॉचिंग और पेरामोटरिंग पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। साहसिक पर्यटन में युवाओं के लिए स्वरोजगार की काफी सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार साहसिक पर्यटन के नए केन्द्र विकसित करने के प्रयास कर रही है। हमारी कोशिशें सफल होती भी दिख रही हैं। 13District13NewDestination योजना के तहत ऐसी ही एक कोशिश पौड़ी जिले की नयार घाटी में की गई है। आगे देखिए तस्वीरें….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)