Uttarakhand कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को दिल्ली AIIMS किया शिफ्ट, पहले दून अस्पताल में करवाया था भर्ती
कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले रविवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री रावत कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, उसके बाद मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में थे। मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने के कारण रविवार को उन्हें दून अस्पताल में दिखाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया था। इसके बाद हल्का निमोनिया होने के कारण मुख्यमंत्री को सोमवार को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है।
इस बीच कोरोना के खिलाफ सरकार के सख्त कदमों की मदद से बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित लोगों में से अब तक 97 लाख 82 हजार से ज्यादा मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.83 प्रतिशत हो गया है। देश में कोविड से मृत्यु दर घटकर 1.45 प्रतिशत रह गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 21 हजार 131 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)