Uttarakhand राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी पहुंचे नानकमत्ता गुरुद्वारे, मत्था टेका और लंगर छका
उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नानकमत्ता गुरुद्वारे में माथा टेका और पीपल साहेब में झाड़ू की सेवा की। साथ ही गुरु का लंगर छका।
इस दौरान प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों से भी रूबरू हुए और बताया कि मुझे उत्तराखंड राज्य की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसके लिए मैं गुरुद्वारे नानकमत्ता में गुरु नानक देव जी की चरण भूमि में आज दर्शन करने आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने गुरु का धन्यवाद करता हूं कि मुझे उत्तराखंड के देवतुल्य लोगों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस दौरान पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि यह सिखों के लिए भी बड़े गर्व की बात है कि आज उन्हीं का एक सिख भाई उत्तराखंड के गवर्नर की पोस्ट पर विराजमान हुआ है। यह सिख भाइयों का मेरे पति प्रेम और मेरे गुरु का आशीर्वाद है। आपको बता दें कि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि वह बनबसा आर्मी कैंट में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर रह चुके हैं, समय-समय पर मुझे नानकमत्ता गुरुद्वारे में आने का मौका मिलता रहा। मुझे ईश्वर का आशीर्वाद मिला है कि आज मैं उत्तराखंड का राज्यपाल बना हूं इसके लिए मैं गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी की चरण धरती नानकमत्ता साहिब में दर्शन करने आया हूं।
Report : Surendra Kumar Gupta, Udham Singh Nagar
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)