Skip to Content

मुख्यमंत्री ने विभिन्न सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिये प्रदान की 143.62 करोड़ की धनराशि, विस्तार से पढ़ें

मुख्यमंत्री ने विभिन्न सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिये प्रदान की 143.62 करोड़ की धनराशि, विस्तार से पढ़ें

Closed
by October 25, 2021 News

25 Oct. 2021 : Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सी०आर०आई०एफ० (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि) के अन्तर्गत जनपद देहरादून में जोगीवाला – लाडपुर-रायपुर रोड- सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए मानसिंह के निकट तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 77 करोड़ 53 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के सरदारनगर- बाजपुर- केशोवाला- कोटाबाग कालाढूंगी राजमार्ग संख्या 61 के किमी० 41 से किमी० 47.800 तक पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य हेतु 20 करोड़ 63 लाख रूपये, मरचुला- सराईखेत – बैजरों- पोखरा – सतपुली – बाणघाट – घण्डियाल – कांसखेत पौड़ी राजमार्ग संख्या-32 के कि०मी० 195 से कि०मी० 242 में सुदृढीकरण कार्य हेतु 11 करोड़ 61 लाख रूपये, जनपद पौड़ी के वि०ख० रिखणीखाल में स्व० श्री जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग के कि०मी० 140 से कि०मी० 189 तक सुदृढीकरण कार्य हेतु 20 करोड़ 20 लाख रूपये, कर्णप्रयाग सिमली-ग्वालदम बागेश्वर-चौकोड़ी-थल मुनस्यारी-जौलजीवी मोटर मार्ग का सुदृढीकरण हेतु 12 करोड़ 27 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अन्तर्गत आराकोट वाल्काखाल गुनोगी मोटर द्यमार्ग के स्थान खड़ीखाल से केमर गांव होकर श्रीकोट तानगला तक रिंग रोड का निर्माण कार्य हेतु 10.50 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत ग्रामसभा दमगढ़ा खटीमा में बिल्लू जी के खेत से हेमा धामी के खेत तक मार्ग का निर्माण हेतु 74.08 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अन्तर्गत विभिन्न (1) फलसीमा टाटिक मार्ग में टाटिक ग्राम को जोड़ने हेतु लिंक मार्ग का निर्माण एवं (2) फलसीमा टाटिक मोटर मार्ग के कि.मी.04 से आगे अवशेष मार्ग में डामरीकरण कार्य हेतु 64.91 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र रामनगर के अन्तर्गत गंगोत्री विहार कॉलोनी की गली नं0-01. 02 तथा 03 में सुधारीकरण कार्य हेतु 18.24 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल के खाड़ी क्षेत्रान्तर्गत नवीन राजकीय महाविद्यालय के संचालन हेतु शैक्षिक / शिक्षणेत्तर के कुल 10 पदों के सृजन हेतु भी स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड मूनाकोट की मडमांडलेय-बटुकेश्वर ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना फेज 2 हेतु 22 करोड़ 28 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक विद्यालय देवरी, खटीमा जनपद ऊधमसिंह नगर का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री गम्भीर सिंह कन्याल, रा.प्रा. विद्यालय, देवरी, खटीमा किये जाने को स्वीकृति प्रदान की है।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )

(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media