Uttarakhand : बिजली कटौती से हाहाकार, मुख्यमंत्री का भी पारा चढ़ा, अधिकारी नहीं निकाल पा रहे कोई हल
22 April. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में घंटों की बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है, गर्मी के मौसम में घंटों हो रही बिजली कटौती के कारण जहां आम आदमी परेशान है, वहीं उद्योग धंधों का उत्पादन 40 से 50% तक गिर गया है। खासकर राज्य के औद्योगिक इलाकों में भारी बिजली कटौती के कारण उद्योगों पर काफी असर हुआ है, वहीं शहरों और ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती के कारण आम लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही है।
इस सबके बीच राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ी नाराजगी जताई है।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने अस्थाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से सख्त नाराजगी व्यक्त की है। सीएम धामी ने बिजली संकट पर विभाग के बैकअप प्लान को लेकर भी सख्त लहजा अपनाते हुए 24 घंटे के अंदर सॉल्यूशन के साथ आने को अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उधर मुख्य सचिव ने भी अधिकारियों को कहा कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें ताकि जनता को दिक्कत न हो।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में अनेक जगहों पर लंबे समय तक विद्युत कटौती से नागरिक परेशान हैं। यही नहीं विपक्ष भी ऊर्जा संकट को लेकर सरकार पर हमलावर है। वहीं ऊर्जा विभाग मांग के अनुसार बिजली की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)