Uttarakhand : इस विधायक की सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम धामी ? जल्द होने वाली है घोषणा
17 April. 2022. Champawat. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे इन कयासों के बीच एक बार फिर चंपावत विधानसभा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चंपावत विधानसभा के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपने बनबसा स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ले उन्हें संकेत दिए हैं कि वह लोग तैयार हो जाए सीएम पुष्कर धामी जल्द चंपावत विधानसभा चुनाव लड़ने आ सकते हैं। इस बात को लेकर विधायक गहतोड़ी ने भाजपा कार्यकताओ से हाथ खड़ा कर हामी भी भरवाई की पुष्कर सिंह धामी को क्या वो अपने क्षेत्र में चुनाव लड़वाने को तैयार है।इस पर समस्त बीजेपी कार्यकताओ ने हाथ खड़ा कर अपना समर्थन दिया है।
विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपने कार्यकर्ताओं को बातों बातों में संकेत भी दिए कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का चम्पावत विधानसभा से लड़ना लगभग तय हो चुका है।वही मुख्यमंत्री के चम्पावत विधानसभा से चुनाव लड़ने की संकेत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक व सीएम के वेलकम को लेकर जम कर नारेबाजी भी की।साथ ही विधायक गहतोड़ी ने बनबसा से देहरादून व फिर दिल्ली जाने की बात कर जल्द विधायकी से सीएम धामी के उपचुनाव लड़ने को लेकर इस्तीफा दिए जाने के भी संकेत दिए।
दरअसल हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे, इसके बाद अगले 6 महीने के अंदर मुख्यमंत्री को उप चुनाव लड़ना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से कहा गया है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर घोषणा की जा सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)