उत्तराखंड ने पेट्रोल पर वैट घटाया, अब राज्य में पेट्रोल होगा 7 रुपये सस्ता और डीजल 10 रुपये
4 Nov. 2021 : Dehradun : केन्द्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद उत्तराखंड में भी पेट्रोल पर 2 रुपये वैट घटा दिया गया है। राज्य में अब पेट्रोल सात रुपये सस्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार देर रात इसकी घोषणा की।
दरअसल दिवाली की पूर्व संध्या पर केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है, पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की कटौती गुरुवार से की जाएगी। अब पेट्रोल और डीजल के दाम इसी हिसाब से बुधवार रात 12 बजे से कम हो गये हैं। उत्तराखंड की ओर से पेट्रोल पर 2 रुपये वैट घटाने से अब राज्य में पेट्रोल 7 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया है।
केन्द्र सरकार की ओर से बताया गया है कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी से खपत को बढ़ावा मिलेगा और महंगाई कम रहेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी। इस फैसले से अर्थव्यवस्था को और गति मिलने की उम्मीद है। उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए राज्यों से भी पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया गया था।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)