उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे कराने का सीएम धामी का ऐलान, कहा आ रही हैं शिकायतें, वीडियो देखें
13 September. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की भांति मदरसों का सर्वे करवाया जाएगा, इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है! मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान में कहा है कि “उत्तराखण्ड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, इन शिकायतों को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा।”
इससे पहले हाल ही में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने शादाब शम्स की ओर से वक्फ बोर्ड की जमीनों पर बने अवैध निर्माणों को हटाने की मांग की गई थी, साथ ही शादाब शम्स ने कहा था कि प्रदेश में कई नए गैर पंजीकृत मदरसे बन चुके हैं, इनका सर्वे होना चाहिए। शादाब ने रुड़की के प्रसिद्ध पिरान कलियर में भी भ्रष्टाचार और दूसरे अवैध काम होने का आरोप लगाया है। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऐलान कर दिया है कि उत्तराखंड में अब मदरसों का सर्वे किया जाएगा, वहीं जानकारी मिली है कि खुफिया विभाग की ओर से भी उत्तराखंड में नए मदरसों को लेकर एक रिपोर्ट शासन को सौंपी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)