Uttarakhand : भारी बारिश के कारण 4 मौत, 12 लोग लापता, 13 घायल, राज्य में कई सड़कें बंद
20 August. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात और शनिवार सवेरे हुई बारिश ने कहर बरपाया है, राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है, 13 लोग घायल हुए हैं तथा 12 लोग लापता हैं। 5 गौशाला क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा 78 पशु हानि हुई है। राज्य में राहत और बचाव का कार्य जारी है, मुख्यमंत्री धामी के द्वारा भी आपदा स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, साथ ही बताया गया कि पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। रियल टाईम मानिटरिंग की जा रही हैं। देहरादून में बादल फट गया जबकि टिहरी में एक घर जमींदोज हो गया, वहीं पौड़ी, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी भारी बरसात का असर देखा गया है, राज्य में कई सड़कें बरसात के कारण बंद हैं, जिन्हें खोलने की कोशिश की जा रही है! बीती रात से हो रही लगातार बरसात के कारण देहरादून सहित राज्य के कई जगह का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है तथा रायपुर के ग्राम सरखेत रायपुर में बादल फट गया। इसमें कई लोग गायब हैं! टिहरी जिले के धनोल्टी इलाके में एक घर के मलबे में दब जाने से 8 लोग दब गए!
देहरादून के मालदेवता और सरखेत इलाके में बादल फट गया, उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के साथ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग मालदेवता पर बाधित मिला। वाहन के किसी सूरत में आगे न जाने की सूरत में टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तत्काल पैदल ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया।
घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया।SDRF टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है। चार-पांच किलोमीटर आगे कुछ लोग रिसॉर्ट में पनाह लिए हुए हैं,जिन्हें रेस्क्यू किया गया। वहीं देहरादून दून थानों मार्ग पर बना पुल अत्यधिक भारी बारिश होने से टूट गया है, दून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को भी ये पुल जोड़ता है! पौड़ी और बागेश्वर के साथ-साथ राज्य के कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं! देहरादून इलाके में जहां 2 लोगों की मौत हुई है, 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं, वहीं पौड़ी जिले के यमकेश्वर इलाके में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है यहां कई घरों में पानी भर गया है! सभी जगहों पर प्रशासन और बचाव दल पहुंच गए हैं, लापता लोगों की तलाश की जा रही है!
इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी ली, आपदा स्थलों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। सीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा न करें व नदी एवं बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)