Skip to Content

चमोली में बादल फटा, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और टिहरी हाई अलर्ट पर, राज्य में बारिश का कहर

चमोली में बादल फटा, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और टिहरी हाई अलर्ट पर, राज्य में बारिश का कहर

Closed
by August 14, 2023 News

14 August. 2023. Dehradun/ Chamoli. उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है, राज्य के कई जगहों पर भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चमोली जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है तो वहीं हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और देहरादून के जिलाधिकारी को जिलों में नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि के बाद अलर्ट किया गया है। देहरादून के मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग जमीदोज़ हो गई। मालदेवता क्षेत्र में चारों तरफ जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, घरों में घुसा मलवा, पार्किंग में खड़ी गाड़ियां जलमग्न हो गई हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग में भी बादल फटा है। पौड़ी के लक्ष्मण झूला इलाके में भूस्खलन के कारण 5 लोग लापता हो गए हैं, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भी पानी और मलबे में बहने के कारण 2 लोगों की मौत की खबर है।

चमोली जिले के सोल घाटी में थराली और केरा गांव में बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ है, इन दोनों गांव में देर रात लोगों ने घरों से भाग कर अपनी जान बचाई, कई घरों, गौशालाओं और फसल को भारी नुकसान हुआ है। पीपलकोटी, गडोरा और ढाढर बगड़ में भी कई घर मलबे में दब गए हैं। सड़क पर हुए नुकसान के कारण थराली से सोल घाटी का संपर्क कट गया है। पीपलकोटी में नगर पंचायत का दफ्तर समेत कई मकान मलबे में दब गए हैं, इलाके में कई गौशालाएं भी मलबे में दब गई हैं, जिनमें जानवर मौजूद थे।

ऋषिकेश, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में भी बारिश ने कहर बरपाया है, एसडीआरएफ की ओर से देर रात को हुई बारिश के बीच ही ऑपरेशन चलाकर कई जगहों पर लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इस सबके बीच हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और देहरादून के जिला अधिकारी को आपदा नियंत्रण कक्ष की ओर से एक पत्र लिखकर अलर्ट किया गया है, कहा गया है कि इन जिलों में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे उपाय किए जाएं। ऋषिकेश में मोहन चट्टी के पास जोगियाना गांव (नाइट इन पैराडाइज रिजॉर्ट) में लैंडस्लाइड होने से एक परिवार दब गया है । केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ी लिनचोली में छानी कैम्प में बादल फटने से यात्रा का पैदल संपर्क मार्ग का कुछ हिस्सा वॉशआउट हो गया है। केदार घाटी में देर रात से बारिश लगातार जारी है। कोटद्वार में खोह नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गाड़ीघाट व झूला बस्ती में कल देर रात भीषण तबाही मचाई, जिसमें 8 मकान रात नदी में समा गए, मकान बहने के आंकड़ों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। भारी वर्षा के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। 

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media