Uttarakhand कैंची नीब करौरी मंदिर परिसर में बादल फटने से काफी नुकसान, भवाली-अल्मोड़ा राजमार्ग कई जगह बंद
अल्मोड़ा और नैनीताल जिले की सीमा पर मौजूद कैंची मंदिर परिसर सहित क्षेत्र में बादल फटने की बड़ी प्राकृतिक घटना हो गई। क्षेत्र में बीते कई दिनों से अपराह्न से हो रही वर्षा, अंधड़ व ओलावृष्टि की कड़ी में बुधवार शाम पांच बजे के बाद बादल फटने जैसी क्षेत्र में संभवतया अब तक की पहली घटना हो गई।
इस घटना के बाद भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। साथ ही बाबा नीब करौरी के मुख्य एवं पास स्थित गुफा वाले वाले मंदिर में भी काफी मलबा आया है। मुख्य मंदिर में मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। शाम घिरने एवं हल्की बारिश जारी रहने के कारण मलबा हटाने के कार्य में व्यवधान भी आ रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)