पिथौरागढ़ की दारमा वैली में बादल फटा, 200 से ज्यादा लोग फंसे, राहत और बचाव टीमें भी नहीं पहुंच पा रही
7 July. 2023. Pithoragarh. उत्तराखंड में मानसून आने के बाद से आसमानी आफत बरस रही है। प्रदेश भर में पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलन से भारी दिक्कत हो रही है। पिथौरागढ़ की दारमा घाटी के चल गांव में भूस्खलन और भारी मलबा आने की सूचना आ रही है। जानकारी के अनुसार चल गांव में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। जिससे सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बड़े-बड़े पत्थर आ गए हैं, रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। धारचूला के जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने बताया कि यहां बादल फटने जैसी घटना हुई है, जिसके कारण काफी भूस्खलन हो गया है, करीब 200 लोग गांव में फंसे हुए हैं और काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
यहां तक की पैदल पुल और ट्रॉली भी इस मलबे की चपेट में आकर ध्वस्त हो गई है। एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन बचाव कार्य के लिए गया तो है लेकिन मार्ग बंद होने के कारण ये टीमें भी फंस गई है। जिसकी वजह से लोगों को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि दारमा घाटी में बादल फटा है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि भूस्खलन के कारण मलबा आया है। राहत कार्य में देरी होते देख लोग उफान पर आए नाले को पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इस गांव में करीब 200 लोग फंसे हुए हैं और गांव वालों तक पहुंचने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)