कोटद्वार-दुगड्डा एनएच पर बादल फटा, रोड बंद, मलवे से गुजरकर पैदल जा रहे लोग
23 August. 2023. Kotdwar. प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया, कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसोड़ के पास बादल फटने से मार्ग पर मलवा व बोल्डर आ गए हैं।
जिससे आवाजाही पूर्णतः बंद हो गयी है, लेकिन जो इस मार्ग पर फंसे हुए है, उनको जान जोखिम में डालकर मलवे से गुजर कर अपने घरों को जाने को मजबूर हो रहे हैं, ऐसे में प्रशासन भी लाचार साबित हो रहा है।
पांचवे मील के पास मलवा आने से 33,000 केवी का बिजली का पोल भी इस आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया और जिस तरह के हालात इस समय कोटद्वार दुग्गड़ा मार्ग के हैं, इससे यही लगता है की मार्ग काफी लंबे समय के लिए बाधित रहेगा, जिससे पहाड़ी इलाकों के जन जीवन पर प्रभाव पड़ेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)