Uttarakhand : कक्षा 1 से 8 तक के विध्यार्थियों के खाते में आएंगे 31 मार्च तक रुपये, पूरी खबर पढ़ें
16 March 2022. उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश के सभी राजकीय एवं अशासकीय सहायक प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क जूता एवं बैग उपलब्ध कराए जाने के लिए डीबीटी के माध्यम से भुगतान किए जाने को धनराशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा के वित्त नियंत्रक मोहम्मद गुलफाम अहमद ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि आवंटित धनराशि का आहरण प्रत्येक दशा में दिनांक 31.03.2022 तक करते हुए भुगतान डीबीटी० के माध्यम से संबंधित छात्र-छात्राओं कर दिया जाय, भुगतान प्रक्रिया में विलम्ब/लेप्स होने की दशा में सम्बन्धित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)