केन्द्रीय बजट 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बताया संतुलित और समावेशी, विपक्ष ने कहा राज्य को कुछ अलग से मिलता
संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश आम बजट 2020 पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ( Chief Minister, Uttarakhand, Trivendra Singh Rawat) ने खुशी व्यक्त की है, रावत ने कहा कि बजट 2020-21 किसानों, गरीबों और आर्थिक विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है। यह बजट उम्मीदों का भारत, इकनोमिक डेवलपमेंट और समाज की देखभाल से जुड़ा है। बजट 2020-21 ( Union Budget 2020) देश के बुनियादी विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के नए रास्ते भी खोलेगा। बजट 2020-21 में प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत के अनुरूप देश में स्वास्थ्य, कृषि, ग्राम्य विकास, ट्रांसपोर्ट, शिक्षा के क्षेत्र में ढाँचागत सुधार के साथ देश में आर्थिक विकास की गति को तेज़ करने में मदद मिलेगी । सीएम रावत ने कहा कि समाज के सभी अंगों की ज़रूरतों को पूरा करने वाला एक संतुलित एवं समावेशी बजट के लिए उत्तराखंड पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) को धन्यवाद करता है।
दूसरी ओर विपक्ष की नेता इंदिरा ह्रदयेश (Indira Hridayesh) ने हल्द्वानी में कहा कि केन्द्र सरकार को राज्य को ग्रीन बोनस के तौर पर कुछ अलग से धन देना चाहिए, जिससे कि महाकुंभ 2021 जैसे आयोजनों के लिए धन की कमी न हो। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)