उत्तराखंड में मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ, साल में तीन सिलेंडर मुफ्त
12 Feb. 2023. Pauri and Other Districts. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जनपद पौड़ी में स्थित कंडोलिया मैदान से मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया गया, इस मौके पर सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पौड़ी जिले से वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों में हुए कार्यक्रमों से जुड़े हुए थे। रुद्रप्रयाग जनपद में योजना का शुभारंभ पशुपालन, दुग्ध विकास एवं सेवायोजन मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा जिला कार्यालय के सूचना विज्ञान कार्यालय कांफ्रेंस हाॅल में किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अंत्योदय कार्डधारकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना शुरू की गई है, जिसके माध्यम से अंत्योदय कार्ड धारकों को साल भर में निःशुल्क तीन गैस रिफिल सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा उनके द्वारा जमा की गई धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए अंतिम छोर पर निवासरत गरीब से गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ उपलब्ध कराते हुए सरकार की सोच सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य करते हुए हर गरीब व्यक्ति का अधिकार एवं हक उसको मिले इस दिशा में धरातल पर कार्य किया जा रहा है।
Tehri. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज कंडोलिया मैदान जनपद पौड़ी में ‘उत्तराखण्ड अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना‘ का शुभारम्भ किया गया। जनपद में जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में उक्त कार्यक्रम से जुड़ते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं सीडीओ मनीष कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर आज जनपद के लगभग 80-90 पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया। क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि ‘उत्तराखण्ड अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना‘ राज्य सरकार की एक अच्छी पहल है। उन्होंने सभी पात्र अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को योजना का लाभ उठाने को कहा।
योजना के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश में प्रचलित समस्त अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन गैस सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की योजना प्रारम्भ की गयी है। योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में चार-चार माहों के अन्तराल पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्त्योदय राशन कार्डधारक द्वारा प्रत्येक 04 माह में एक निःशुल्क रिफिल प्राप्त करने हेतु पहले गैस का पूरा मूल्य गैस ऐजेन्सी में जमा कर सिलेण्डर प्राप्त किया जाएगा। तत्पश्चात गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से ऑयल कम्पनी द्वारा हस्तानान्तरित की जाएगी। यदि उपभोक्ता चार महिने में सिलेण्डर रिफिल नहीं करवाता है तो चार माह में एक निःशुल्क कोटा स्वतः समाप्त (लैप्स) हो जाएगा ऐसे अन्त्योदय राशन कार्डधारक जिनके पास अभी गैस कनैक्शन नहीं है उन्हें प्रथमतः नया गैस कनैक्शन प्राप्त करना होगा। तदोपरान्त उनको योजना के अन्तर्गत निःशुल्क रिफिल का लाभ देय होगा। जिन अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के नाम गैस कनैक्शन है, किन्तु उनका नाम मैपिंग सूची में सम्मिलित नहीं होने के कारण योजना का लाभ लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है, तो वह अपनी सम्बन्धित गैस एजेन्सी में अन्त्योदय राशन कार्ड, मो. नम्बर, बैंक पास बुक एंव एल.पी.जी. कनैक्शन के अभिलेख जमा करवाकर मैपिंग के उपरान्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Haridwar. सतपाल महाराज, मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति एवं धर्मस्व, जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाए ने रविवार को देश राज फार्म हाउस हरिद्वार रोड लक्सर में आयोजित मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया!
Pithoragarh. मुख्यमंत्री निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े जनपद प्रभारी मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि आज इस योजना का शुभारंभ जनपद पौड़ी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से जनपद के कार्ड धारकों को लाभ मिलने के साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु भी लाभकारी सिद्ध होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी पिथोरागढ़ रीना जोशी ने कहा कि उक्त योजना से जहा एक ओर महिलाओं के स्वास्थ्य में बढ़ोतरी होगी वही उनकी जीवन शैली में भी बदलाव आएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आज 20 अंतोदय कार्ड धारकों को गैस सिलेंडर रिफिल हेतु वितरित किए गए है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कुल 10882 पात्र अंतोदय कार्ड धारक जिन्हे भी जल्द योजना का लाभ मिले इस हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश भी जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि साल में तीन सिलेंडर रिफिलिंग हेतु जनपद के अंतोदय कार्ड धारकों को मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे व आने वाले वर्षों में पात्र लाभार्थियों को इस योजना का शत प्रतिशत लाभ दिया जाएगा! इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अनुराग आर्य, जिला पूर्ति अधिकारी पिथौरागढ़, समेत गैस एजेंसी के प्रबंधक पात्र लाभार्थी आदि उपस्थित थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)