Skip to Content

चारधाम यात्रा 2021 : 6,000 तीर्थयात्री आ चुके, आपको भी आना है तो ऐसे करें पंजीकरण

चारधाम यात्रा 2021 : 6,000 तीर्थयात्री आ चुके, आपको भी आना है तो ऐसे करें पंजीकरण

Closed
by September 21, 2021 News

देहरादून 21 सितंबर 2021 : उत्तराखंड चारधाम यात्रा का 18 सितंबर से शुभारंभ हो गया है। यात्रा हेतु देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनने का सिलसिला जारी है। अभी तक चारधाम हेतु 69217 (उनसतर हजार दो सौ सतरह ) ई पास जारी किये जा चुके है। तथा 6 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन कर लिए है। चार धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम में श्रद्धालु पहुंचने से सन्नाटा टूट गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा सफलतापूर्वक चल रही है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक यात्री देवभूमि उत्तराखंड आयें।

आपको बता दें कि श्री केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 (आठ सौ) श्रद्धालुओं, बद्रीनाथ धाम में 1000 ( एक हजार) गंगोत्री में 600 ( छ: सौ), यमनोत्री धाम में कुल 400 ( चार सौ) श्रृद्धालुओं को जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखंड से बाहर के श्रृद्धालुओं हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है तथा ई पास हेतु देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in या http:// badrinah- Kedarnath.uk.gov.in प्रत्येक श्रद्धालु को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीन की डबल डोज लगी होने का सर्टिफिकेट जमा करना है। उत्तराखंड प्रदेश के लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। धामों में‌ श्रद्धालु किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर रहे है तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन हो रहा है।

गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि यात्रा ब्यवस्थाओं की समुचित मानिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 20 एवं 21सितंबर को श्री बदरीनाथ धाम हेतु 8237, श्री केदारनाथ हेतु 1435, श्री गंगोत्री हेतु 5750 तथा मयुनोत्री हेतु 1981ई पास जारी हुए। कल ओर आज तक कुल 69217 उनसतर हजार से अधिक ई पास जारी हुए जिनमें दिन तक श्री बदरीनाथ धाम 24226 केदारनाथ हेतु 23125, गंगोत्री हेतु 13456 यमुनोत्री हेतु 8410ई पास जारी हो चुके है। चारों धामों में आज अपराह्न तक 1316 तीर्थ यात्री पहुंचे जिसमें से आज श्री बदरीनाथ धाम 445 तथा श्री केदारनाथ धाम 429 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किये जबकि श्री गंगोत्री में 158 तथा यमुनोत्री धाम में 284 तीर्थ यात्रियों ने शाम तक दर्शन किये। जबकि कल तक कुल 6059 तीर्थयात्री चारधाम दर्शन कर चुके है, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि चार धाम के अलावा द्वितीय केदार रूद्रनाथ, तृतीय केदार तुंगनाथ, चतुर्थ केदार रूद्रनाथ एवं पंच बदरी योग बदरी पांडुकेश्वर, ध्यान बदरी उर्गम, भविष्य बदरी सुभाई( जोशीमठ)वृद्ध बदरी अणीमठ सहित देवस्थानम बोर्ड के अधीनस्थ मंदिरों में भी 700 से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच गये हैं। गोविंद घाट गुरुद्वारा से सरदार सेवा सिंह ने मिरर उत्तराखंड को बताया कि पवित्र गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब/ लोकपाल तीर्थ में मंगलवार को 146 श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)


Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media