18 मई, मंगलवार सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी के अवसर पर तिथि तय
विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 18 मई 2021 को मंगलवार सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। तेल कलश ( गाडू घड़ा) यात्रा तिथि 29 अप्रैल है। बसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर राजदरवार में आयोजित समारोह में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई।
इस मौके पर टिहरी के महाराजा मनुजेंद्र शाह, बद्रीनाथ धाम के डिमरी समाज और टिहरी वंश के राजपुरोहित भी मौजूद थे तो वही राज दरबार में ही महारानी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए तिलों का तेल पिरो कर तेल कलश में भरा जाएगा यही तेल कलश नरेंद्र नगर से बदरीनाथ पहुंचेगा और यात्रा काल में इस तेल कलश में भरे हुए तिलों के तेल से भगवान का अभिषेक होगा इस मौके पर राज दरबार नरेंद्र नगर में बद्रीनाथ धाम के रावल, डिमरी पंचायत के पदाधिकारी देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह भी मौजूद रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)