उत्तराखंड में मौसम में बदलाव, इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी
16 Oct. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में 16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है, हालांकि 17 अक्टूबर को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16 अक्टूबर के लिए हरिद्वार और उधम सिंह नगर में यलो अलर्ट जबकि बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 17 अक्टूबर को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों को छोड़कर बाकी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर हिमपात हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है वहां बिजली गिरने के कारण जान माल का नुकसान हो सकता है, वहीं ओलावृष्टि के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है, खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से पशु और मवेशी घायल हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वह सुरक्षित स्थानों पर रहें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)