Skip to Content

Uttarakhand News, छोटी सी बात के लिए चाचा ने भतीजे को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uttarakhand News, छोटी सी बात के लिए चाचा ने भतीजे को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Closed
by May 10, 2023 News

10 May. 2023. Chamoli. चमोली जिले में बीते 29 अप्रैल को एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी, चमोली पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है और व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्राम सभा बैनोली में दिनांक 29.04.2023 की रात्रि को हुए नेपाली नागरिक मन बहादुर पुत्र गिरी, निवासी थाना गरखागोट, जिला जाजरकोट, नेपाल उम्र 26 वर्ष की हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में तलवाडी में पंजीकृत मामला नियमित पुलिस क्षेत्र को स्थानान्तरित हुआ। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश से विवेचना प्रभारी निरीक्षक थराली के सुपुर्द की गयी। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिये आदेशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में अमित कुमार सैनी पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।

गठित टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुये पेशेवर पुलिसिंग को दर्शाते हुये छोटे-छोटे साक्ष्य एकत्रित करके तथा समस्त परिस्थितियों का आंकलन करते हुये सर्विलांस का कुशलता से प्रयोग कर पारिस्थितिक कठिनाईयो के विपरीत कार्य करते हुये दिनांक 09.05.2023 की शाम को वांछित अभियुक्त भक्त बहादुर गिरी उर्फ भरत पुत्र हस्ते गिरी, ग्राम रूवा, वडा न0 08, नगरपालिका छेडा गाड, थाना गरखागोट, जिला जाजरकोट, नेपाल उम्र 22 वर्ष को कुराड जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।   

पूछताछ का विवरण-  गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ में बताया कि मृतक मनबहादुर व अभियुक्त नेपाल में एक ही स्थान के रहने वाले है तथा वह रिश्ते में अभियुक्त का भतीजा लगता था। दोनो व्यक्ति ग्राम बैनोली में गंगा सिंह की गौशाला में रह कर क्षेत्र में दिहाडी मजदूरी कर रहे थे। दिनांक 29.04.2023 को शाम के समय मनबहादुर द्वारा अत्यधिक शराब पीने के पश्चात खाना खाते समय अभियुक्त भक्त बहादुर के साथ अत्यधिक व बिना कारण के गालीगलौच व मारपीट की गयी। तत्पश्चात अभियुक्त द्वारा मनबहादुर को जान से मारने की ठान ली। इसके लिये उसने कमरे मे लकडी की फन्टी अपने पास बिस्तर पर रख दी थी जब रात को मनबहादुर आया तो उसने अभियुक्त को चाचा कहकर दरवाजा खोलने को कहा तो अभियुक्त ने दरवाजा खोला तो मनबहादुर ने उसके साथ फिर मारपीट करने लगा तथा जिसपर क्रोधित होकर अभियुक्त ने अपने पास रखी लकडी की फन्टी मनबहादुर के सिर पर 3-4 बार वार किया जिससे उसके सिर पर खून आने लगा तथा उसने मौके पर ही दम तोड दिया। फिर उसके बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया तथा रात मे ही सुना गांव से होते हुये पैदल-पैदल कुलसारी गया। अगले दिन दिनांक 30.04.23 को अभियुक्त गाडी में बैठकर हरिद्वार चला गया था व हरिद्वार से नेपाल जाने की फिराक में था इसलिये रूपैडिया चला गया, वहां मनबहादुर के परिवार के डर से नेपाल न जाकर वहां से वापस आया तथा  अपने भाई व रिश्तेदार से सहायता मांगने हेतु कुराड गांव जा रहा था कि रास्ते से पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500/- रूपए के पुरुस्कार की घोषणा की गई।

अभियुक्त – भक्त बहादुर गिरी उर्फ भरत  पुत्र हस्ते गिरी ग्राम रूवा  वडा न0 08  नगरपालिका छेडा गाड थाना गरखागोट जिला जाजरकोट नेपाल उम्र 22 वर्ष

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media