Uttarakhand : चमोली के लिए गर्व की बात, नगर पंचायत नंदप्रयाग को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
उत्तराखंड और उत्तराखंड के चमोली जिले के लिए एक अच्छी खबर है, चमोली जिले की नंदप्रयाग नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रथम पुरस्कार मिला है। केंद्र सरकार की एक टीम ने कुछ महीनों पहले नंदप्रयाग नगर पंचायत में स्वच्छता का जायजा लिया था, उसके बाद देशभर में हुई प्रतियोगिता के बाद नंदप्रयाग नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार मिला है। 20 अगस्त को एक वर्चुअल समारोह के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020, स्वच्छ भारत अभियान के तहत किया जा रहा है, चमोली जिले की नंदप्रयाग नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी खुशी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी स्थानीय इकाईयों से अपेक्षा है कि नंदप्रयाग नगरपंचायत से प्रेरणा लेकर स्वच्छ उत्तराखंड बनाने में योगदान देंगी और माननीय प्रधानमंत्री narendramodi के स्वच्छ_भारत_अभियान को उत्तराखंड में सफल बनाने में सरकार की मदद करेंगे।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की टीम ने खुद ही यहां आकर दो बार यहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, 3 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले नंदप्रयाग नगर पंचायत में 4 वार्ड हैं और यहां की सफाई व्यवस्था को लेकर केंद्र की टीम ने करीब 6000 लोगों से यहां बातचीत की।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)