Uttarakhand चमोली में बादल फटा, भारी नुकसान की खबर, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा
चमोली : चमोली में नारायणबगड़ ब्लॉक के पंगती गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, यहाँ सोमवार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर बादल फटने के बाद पहाड़ी से आया मलवा बारिश के पानी के नाले में बिकराल रूप लेकर बीआरओ मजदूरो के आशियानों की तरफ कहर बनकर टूटा। जिससे बीआरओ में काम करने वाले मजदूरो की झोपड़ियों को नुकसान हुआ है साथ ही एक दर्जन से अधिक वाहन मलवे में दबे हैं। मजदूरों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों और महिलाओं को सैलाब से बचा लिया। ये सभी मजदूर नेपाल और झारखंड के रहने वाले हैं। मलबे से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे बंद हो गया है, जिसे खोलने के प्रयास जारी हैं। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कई दोपहिया वाहन व कार भी मलबे में दबे हुए हैं। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। बचाव व राहत के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। मजदूरों और उनके बच्चों को गांव के लोगों ने अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।
बादल फटने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है, हालांकि अभी तक जनहानि की की कोई सूचना नहीं है। प्रत्यक्ष दर्शी इस बात की आशंका में हैं कि कुछ मज़दूर इस मलबे में दबे हो सकते हैं, बहरहाल 108 की तरफ से एम्बुलेंस मौक़े पर पहुंच गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)