नीती और माणा घाटी की भोटिया जनजाति आक्रोशित, सड़क पर उतरी, कारण जानिए
6 March. 2023. Chamoli. चमोली जिले की भोटिया जनजाति में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, शनिवार को हजारों की संख्या में जिले के नीति और माणा घाटी से आकर भोटिया जनजाति के लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया, इसमें काफी संख्या में भोटिया जनजाति की महिलाएं भी शामिल थीं।
दरअसल इस जनजाति के लोगों का आरोप है कि सोशल मीडिया पर भोटिया जनजाति की महिलाओं और बेटियों पर अभद्र टिप्पणी की गई है, इस संबंध में जनजाति के लोगों के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।
दरअसल कुछ दिनों पहले दीपक ढोंडियाल नाम के एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, इस पोस्ट में चमोली जिले के एक शिक्षक भगवती प्रसाद पुरोहित को उद्धृत किया गया था और भोटिया जनजाति की महिलाओं और बेटियों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
इसके बाद भोटिया जनजाति में आक्रोश भड़क उठा, यह लोग शिक्षक भगवती प्रसाद पुरोहित के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस सबके बीच मीडिया से बात करते हुए शिक्षक भगवती प्रसाद पुरोहित ने कहा है कि उन्होंने कभी भी भोटिया जनजाति की महिलाओं और बेटियों के संबंध में कुछ नहीं लिखा है।
ऐसे में उत्तराखंड के सीमांत जनपद में सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश को काफी गंभीरता से देखा जा रहा है, चमोली जिले के सीमांत इलाके में रहने वाली भोटिया जनजाति का इस इलाके की सुरक्षा और सांस्कृतिक, सामाजिक विकास में काफी योगदान है। सोशल मीडिया में रची गई इस साजिश के बाद इलाके के लोग इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। चमोली पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि इस संबंध में गहनता से जांच की जा रही है, संबंधित सोशल मीडिया से भी जानकारी मिल गई है और कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)