चमोली में भूस्खलन से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, एक बुरी तरह घायल
22 Oct. 2022. Chamoli. चमोली के थराली के पैनगढ़ गांव में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक 12 साल के घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल पहाड़ी में हुए भूस्खलन के बाद बड़े-बड़े बोल्डर इन मकानों के ऊपर गिर गए, जिससे यह मकान इन बड़े पत्थरों के नीचे दब गए।
दरअसल यहां हो रही बारिश के कारण शुक्रवार रात को 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच में पैनगढ़ गांव में पहाड़ी से जबरदस्त भूस्खलन हो गया, जिसमें गांव के तीन मकान दब गए। मलबे में दबने के कारण एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, एक 12 साल के बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।
मौके पर स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। दरअसल मानसून की विदाई के साथ ही उच्च पहाड़ी इलाकों में अभी भी रह-रहकर बारिश हो रही है, इसी बारिश के कारण शुक्रवार देर रात को यह हादसा हुआ, जिस वक्त पहाड़ी से भूस्खलन हुआ उस समय सभी लोग सो रहे थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)