नैनीताल में 210 वाहनों का चालान, 6 वाहन सीज, मचा हड़कंप
1 Nov. 2023. Nainital. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद नैनीताल में चैकिंग अभियान में 210 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज किया गया।
इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि जनपद नैनीताल में मोटरयान अधिनियम 1988 एवं सपठित केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 एवं उत्तराखण्ड कराधान अधिनियम 2003 के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में संचालित वाहनों के विरूद्ध दिनांक 26 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक निरन्तर जारी चैकिंग अभियानों परिवहन विभाग द्वारा 210 वाहनों के चालान किये गये।
उन्होंने कहा कि चैकिंग अभियान में वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 40 भारवाहनों, 39 दो पहिया वाहन, 11 ऑटो व ई-रिक्शा, 03 बसें एवं अन्य 104 वाहनों के चालान किये गये तथा 06 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया। अभियान के दौरान 71 ओवरस्पीडिंग, 15 ओवरलोड यात्री वाहन, 07 ओवरलोड भारवाहन के चालान किये गये, 11 वाहन बिना फिटनेस, 10 बिना परमिट, 17 बिना लाईसेन्स, 33 बिना टैक्स, 18 बिना बीमा, 36 बिना हेल्मेट, 22 बिना सीटबेल्ट, 02 ट्रिपल राईडिंग सहित 49 अन्य अभियोगों में चालान किये गये ।
सभी प्रवर्तन दलों को सभी प्रकार के वाहनों में निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)