हल्द्वानी में 8 मकान मालिकों का हो गया चालान, आप भी सावधान रहिए
31 Oct. 2023. Haldwani. हल्द्वानी में काठगोदाम थाना पुलिस ने इलाके में चलाए गए एक सत्यापन अभियान के तहत आठ मकान मालिकों का चालान कर दिया और इनसे ₹80,000 की धनराशि वसूल की गई। पुलिस का कहना है कि हल्द्वानी में इस तरह का अभियान जारी रहेगा और सत्यापन अभियान में कोताही बरतने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
दरअसल इन मकान मालिकों के द्वारा अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं करवाया गया था और पुलिस के द्वारा अभियान चलाने के दौरान सत्यापन नहीं करवाने के कारण मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, काठगोदाम थाना अध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा का कहना है कि इलाके में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किराएदारों का सत्यापन न करवाने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के द्वारा सभी मकान मालिकों से अपील की गई है कि वह अपने यहां रह रहे किराएदारों का सत्यापन करवा लें, सत्यापन ऑनलाइन भी करवाया जा सकता है, ऐसा नहीं करने पर मकान मालिकों का चालान किया जाएगा और आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)