उत्तराखंड में यहां पड़ी CBI की रेड, भ्रष्टाचार के बड़े मामले को लेकर कार्रवाई, शिकंजे में वरिष्ठ अधिकारी
31 March. 2022. Dehradun. NH-74 घोटाले का मामला एक बाद फिर बाहर निकल आया है। इस मामले में सीबीआई टीम ने राजधानी देहरादून में छापेमारी की है। राजधानी देहरादून में सीबीआई की टीमों ने एन एच-74 घोटाले की जांच के संबंध में दो स्थानों पर रेड की है।
ईसी रोड स्थित एक आवासीय फ्लैट में यह रेड हुई है। जबकि एक रेड एक अन्य स्थान पर भी होना बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो एक परियोजना से जुड़े अभियंता और सीनियर अधिकारी के घर पर यह विशेष रेड डाली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार NHAI के उत्तराखंड रीजनल ऑफिसर सी के सिन्हा के घर CBI का छापा पड़ा है, NHAI के उत्तराखंड के प्रोजेक्ट के हेड हैं सी के सिन्हा, बताया जा रहा है कि राजधानी में तीन अलग-अलग जगह सीबीआई ने छापा मारा है।
आपको बता दें एनएच 74 ( सितारगंज हाईवे ) का मसला त्रिवेंद्र सरकार के दौरान बहुत तेजी से उठा लेकिन फिर धीरे धीरे इस पर चर्चा होनी बंद हो गई ऐसे में एक बार फिर सीबीआई ने इस मामले में तेजी दिखाई है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 74 के असली सफेद पोशो तक भी सीबीआई के हाथ पहुंचते हैं कि नहीं। दरअसल सितारगंज में इस हाइवे के निर्माण के लिए आरोप है कि कुछ अधिकारियों के द्वारा कृषि भूमि को वाणिज्यिक भूमि दिखाकर अधिग्रहण किया गया और सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)