देहरादून में सीबीआई ने दो लोगों को हिरासत में लिया, पीड़ित की शिकायत पर दफ्तर में रंगे हाथों पकड़ा
15 September. 2022. Dehradun. देहरादून में सीबीआई ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया, यह छापेमारी सीबीआई ने गढ़ी कैंट स्थित कैंट बोर्ड के दफ्तर में की ओर है।
दरअसल शिकायतकर्ता के द्वारा सीबीआई को शिकायत की गई थी कि यहां दफ्तर में तैनात एक व्यक्ति रमन कुमार अग्रवाल उससे काम की एवज में 25,000 रुपए रिश्वत मांग रहा है। कार्यालय अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार को भी CBI ने हिरासत में लिया है।
रमन कुमार अग्रवाल की ओर से सीबीआई को बताया जाए कि उसने यह रिश्वत कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के कहने पर ली है जिसके बाद सीबीआई ने कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)