उत्तराखंड पुलिस को शर्मसार करने वाला कांड कर दिया इस अधिकारी ने, CBI ने चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के एक वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। देहरादून में इस पुलिस अधिकारी के निवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। प्रथम दृष्टया जिस तरह के आरोप इस पुलिस अधिकारी पर लगे हैं उससे उत्तराखंड पुलिस की छवि खराब हुई है और यह उत्तराखंड पुलिस के लिए एक शर्मसार कर देने वाली घटना है।
दरअसल 8 दिसंबर को पुलिस में एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें यह शिकायत की गई थी कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर 20 से 25 लाख रुपए ठगे जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, 3 मार्च को देहरादून से हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति पर फर्जी कंपनी चलाकर लोगों से धोखाधड़ी का आरोप था। इसके बाद पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति का एक साथी चंडीगढ़ में रहता है, पुलिस की ओर से कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करा कर चंडीगढ़ में इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भेजी गई और टीम का नेतृत्व उत्तराखंड पुलिस के एसएसआई हेमंत खंडूरी कर रहे थे। उत्तराखंड पुलिस की एक टीम जब चंडीगढ़ पहुंची तो पुलिस अधिकारी हेमंत खंडूरी ने आरोपी के साथ मिलकर उसे बचाने के एवज में 1 लाख घूस की मांग की, चंडीगढ़ में सीबीआई की एक टीम ने उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी हेमंत खंडूरी को 1 लाख घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद सीबीआई के चंडीगढ़ कार्यालय की ओर से देहरादून कार्यालय को सूचित किया गया, देहरादून में सीबीआई की टीम ने हेमंत खंडूरी के आवास पर छापा मारा है। आवास से सीबीआई की टीम को क्या बरामद हुआ है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी हेमंत खंडूरी पर लगे आरोप अगर सत्य पाए जाते हैं तो हेमंत खंडूरी को नौकरी से भी बर्खास्त किया जा सकता है और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की जा सकती है। कुल मिलाकर हेमंत खंडूरी पर लगे आरोपों से उत्तराखंड पुलिस की छवि धूमिल हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)